अमरावती व बडनेरा शहर में २८ को नहीं होगी जलापूर्ति

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – अमरावती शहर व बडनेरा में २८ अगस्त को जलापूर्ति नहीं की जायेगी, ऐसी जानकारी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (Maharashtra Life Authority) द्वारा दी गई. प्राधिकरण द्वार कहा गया है कि, अमरावती शहर में जलापूर्ति तपोवन स्थित अमृत योजना अंतर्गत निर्माण किए गये जल शुध्दिकरण केन्द्र से की जाती है. जिसमें गुरूवार को स्लूस वाल बिठाना है. काम के दौरान शहर में दोपहर और शाम को जलापूर्ति नहीं की जायेगी. जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी उनमें भीमटेकडी, मायानगर, वीएमवी परिसर, पेराडाइज कॉलनी, राठी नगर, अर्जुननगर, मंगलम धाम, कॅम्प परिसर की टंकी से की जानेवाली जलापूर्ति नहीं की जायेगी, ऐसी जानकारी मजीप्रा ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है.

Back to top button