राजू भास्करे को सुधारक सम्मान पुरस्कार

धारणी/दि. ८- चिखलदरा के नगर परिषद सभागृह में हाल ही में महिला आर्थिक विकास महामंडल द्वारा जागर लोकसंचालित साधन केंद्र टेबुरसोंडा व सिपना लोकसंचालीत साधन केंद्र चिखलदरा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नवतेजस्विनी महाराष्ट्र ग्रामीण उद्यम विकास प्रकल्प माध्यम से महिला सक्ष्मीकरण के लिए तहसील स्तरीय सुधारक सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में २०२३-२४ का सुधारक सम्मान पुरस्कार चिखलदरा तहसील के गौलखेडा बाजार के पत्रकार राजु भास्करे को पंचायत समिती चिखलदरा के गटविकास अधिकारी जयंत बाबरे के हाथों प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में जिला समन्वय अधिकारी ऋषिकेश घ्यार,वैभव कालमेघ, सुमिर दुर्योधन, राजेश अखधज,प्रियंका इंगले, जयवंती कास्देकर, मानकु तोटे, हेमंत आलोकर, पवन हूड, ऋषिकेश राऊत आदि उपस्थित थे.





