नीलेश दारोकार को मेधावी तकनीकी कर्मचारी पुरस्कार

अंजनगांव बारी/दि.10-यहां के वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी पद कार्यरत नीलेश शाहूराव दारोकार का उत्कृष्ट तकनीकी कर्मचारी के रूप में मेधावी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सामान्य परिवार से रहने वाले नीलेश दारोकार का 49 कर्मचारियों की सूची में समावेश होने से अंजनगांव बारी के लोगों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है. महाराष्ट्र दिवस व विश्व कामगार दिवस के अवसर पर अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के हाथों नीलेश दारोकार को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, मुख्य समन्वयक उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे, कार्यकारी अभियंता भारतभूषण औघड, प्रणाली विश्लेषक अनिरूद्ध आलेगांवकर प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी फुलसिंग राठोड ने किया. आभार मधुसूदन मराठे ने माना.