मानोरा में सरेआम दो की हत्या

चौक पर घटना से सर्वत्र खलबली

वाशिम/दि.26- जिले के मानोरा में आज अपरान्ह 11.30 बजे दो युवकों की सरेआम हत्या कर दी गई. जिससे पूरे वाशिम में सनसनी मची है. गत रात ही अकोला शहर से किशोर की गला काटकर हत्या का समाचार मिला था. जिससे इस दोहरे हत्याकांड की वारदात के बाद संभाग में खलबली मची है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार शिवाजी महाराज चौक पर शिवा विलास उघड़े (20, बेलोरा विठोरी) और उसके मित्र राहुल मनोहर चव्हाण (25, भुली) के पास अचानक बाईक पर सवार लोग आए. उन्होंने दोनों शिवा और राहुल पर धारदार अस्त्रों से सपासप वार किए. दोनों मित्रों को खून से लथपथ दशा में फेंककर हमलावर बाईक से भाग गए. ट
सरेआम कातिलाना हमले की वारदात से पूरा मानोरा थर्रा उठा. शिवा की मौके पर ही जान चली गई. राहुल का प्रथमोपचार किया गया. फिर अकोला रेफर किया गया. दोपहर बाद उसकी भी मौत हो जाने का समाचार मिला है.
पुलिस ने मौका ए वारदात का पंचनामा किया. फिर आलाअफसर भी वहां आए. बताया गया कि हमलावर दारव्हा तहसील के मागंकिन्ही गांव के हैं.

Back to top button