के. के. कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की एक और शानदार सफलता

अमरावती/ दि. 29-आय.जी.सी.एस. ई. बोर्ड का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा हैै. सी.बी. एस. ई के शानदार परिणाम के बाद आय. जी.सी.एस. ई. के शत प्रतिशत रिजल्ट से स्कूल ने शत-प्रतिशत रिजल्ट की अपनी परंपरा को बरकरार रखा. इस रिजल्ट से स्कूल और अभिभावकों में फिर से एक बार हर्षोल्लास की लहर फैली है. सारे ही छात्र अत्युत्तम अंक लेकर अव्वल आए है. छात्रा श्रावणी इंगले ने 92 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है. छात्रा मनश्री अग्रवाल 89 अंक, महक दादलानी 88 प्रतिशत अंक, ओजस शिरभाते 82 प्रतिशत अंक, श्रिया अग्रवाल 81 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रहे. अन्य छात्र अगस्त्य बसवंत, पृथ्वीराज चौहान, सिध्दांत चर्जन भी अच्छे अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में आए है.
सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्राचार्य किशोरकुमार रेड्डी, उपप्राचार्या संगीता वानखडे एवं सभी शिक्षको को दिया है. योजनाबध्द तरीके से किया गया परीक्षण, सुयोग्य मार्गदर्शन, अतिरिक्त प्रशिक्षण हेतु आयोजित विशेष वर्ग , समय- समय पर ली गई परीक्षाएं आदि छात्रों के तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. स्कूल के अध्यक्ष श्री धनंजय वरनेकर और स्कूल के संचालक राम मैना ने इस शानदार सफलता पर सारे ही छात्रों का अभिनंदन किया है तथा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी है. स्कूल के प्राचार्य, उपप्राचार्या एवं सारे ही शिक्षकों ने छात्रों को इस शानदार सफलता के उपलक्ष्य में बधाई दी है.

 

Back to top button