पुणे में प्रेमिका ने मार डाला प्रेमी को
पूरे शरीर पर घाव ही घाव

पुणे/ दि. 29- जिले के वाघोरी में प्रेयसी ने प्रेमी की हत्या करने का मामला उजागर होने के बाद खलबली मची है. आज सबेरे यह घटना उजागर हुई. वाघोली परिसर में किराए के फ्लैट में दोनों पिछले कुछ माह से रह रहे थे. आज तडके प्र्रेमी का शव खून से लथपथ पाया गया. उसका नाम यशवंत महेश मुंढे हैं. 20 साल का यशवंत मूल रूप से बीड निवासी है. उसकी हत्या करनेवाली आरोपी अनुजा महेश पनाले (नगर) बताई गई है.
लोणीकंद पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची. संबंधित प्रेयसी ने घरेलू सब्जी काटने के चाकू से प्रेमी के पूरे शरीर पर वार किए, ऐसा नजर आया. उसे तत्काल लोग अस्पताल लेकर दौडे. इससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई. आरोपी अनुजा भी जख्मी होने का समाचार है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर किया है.





