जिले के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हुई बारिश
1 मकान जमींदोज, 6 लोग मामूली घायल

अमरावती/ दि.30-ग्रीष्मकाल में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के साथ-साथ सभी को हलाकान किया है. बीते 24 घंटों में जिले के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हुई बारिश से 103 घरों को नुकसान हुआ है. जबकि एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया. बारिश से 6 लोग मामूली घायल भी हुए हैं. राजस्व विभाग ने इस संदर्भ की प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की है, इस आशय की जानकारी राज्य सरकार को दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार जिले में दिनभर में 1.2 मिमी बारिश हुई.
सोमवार, 29 मई की सुबह 8 बजे पूर्ण हुए 24 घंटों की बारिश को जिलाधिकारी कार्यालय के आपदा निवारण विभाग ने दर्ज किया, उस समय यह बात स्पष्ट हुई. जिसमें एक घर पूरी तरह नष्ट हुआ है. इसलिए इस परिवार के 4 लोगों को स्थलांतरित करना पड़ा. जबकि दूसरी ओर अन्य 6 लोग मामूली घायल हुए हैं. उन पर उपचार शुरू है. इस बारिश की मार 2 मवेशियों पर भी पड़ी है. बारिश से उन मवेशियों की जान गयी है. निवासी उपजिलाधीश डॉ. कैलास घोडके की राय के अनुसार बादलों के साथ बारिश की मार जबरदस्त थी. वर्तमान मई माह में इसके पूर्व भी असमय बारिश तथा बादलों का सामना भी अमरावती वासियों को करना पड़ा था. बारिश की समय-समय पर जानकारी दर्ज की गयी, इस आशय की रिपोर्ट भी सरकार के पास भेजी गयी है. परंतु जिप के ग्रामसेवक, जिलाधिकारी कार्यालय के पटवारी और कृषि विभाग के कृषि सहायक की संयुक्त टीम की अंतिम रिपोर्ट फिलहाल पूर्ण होने की है. इसलिए संबंधितों को मदद देने की जानकारी दर्ज करना फिलहाल शुरू है. इसी दौरान आने वाले समय में समय-समय पर होने वाले आकस्मिक बदलावों की जानकारी जितना संभव हो सके उसके पहले नागरिकों तक पहुंचायी जाने वाली है. उसके अनुसार दी हुयी सूचनाओं का नागरिकों ने सम्मान करें, ऐसा आह्वान भी निवासी उपजिलाधिकारी ने किया है.





