दो गुने लाभ के लालच में गंवाए 87 हजार रुपए

अमरावती/दि.1 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्षराज कालोनी परिसर की उर्जा कालोनी में रहने वाले नितिन बाबाराव भोकसे (43) ने अज्ञात व्यक्ति के कहने पर दोगुने लाभ की लालच में फंसकर 87 हजार रुपए का निवेश किया. लेकिन बाद में पता चला कि, उनके साथ धोखाधडी हुई है. इस मामले को लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने इंफोएड्ज टेक्नॉलॉजी की कृतिका अरोरा व नरेश गुप्ता के खिलाफ भादंवि की धारा 419 व 420 तथा आईटीएक्ट की धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक नितिन भोकसे के टेलिग्राम अकाउंट पर 14 मई को ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब के लिए एक ऑफर आया था. जिसमें इंफोएड्ज टेक्नॉलॉजी नामक कंपनी की ओर से कहा गया था कि, कुछ रकम निवेश करने पर 30 से 40 प्रतिशत मुनाफा भी मिलेगा. ऐसे में नितिन भोकसे ने करीब 87 हजार रुपए ऑनलाइन तरीके से अदा किए. इसके बाद उनसे 1 लाख 26 हजार 220 रुपए की मांग की गई, तो नितिन भोकसे को अपने साथ हुई धोखाधडी समझमें आयी और उन्होंने गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button