जीजाउ बैंक की वोटर लिस्ट से हटे 1175 नाम
विभागीय सह निबंधक ने सुनाया फैसला

* फायनल लिस्ट 13 जून को
अमरावती/ दि. 6 – जीजाउ कमर्शियल को- ऑप बैंक की प्रारूप मतदाता सूची प्रसिध्द की गई. उस पर आपत्तियां बुलाई गई थी. आक्षेपों पर सोमवार को सुनवाई हुई. बैंक के पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे. विभागीय सहनिबंधक कार्यालय ने फैसला सुरक्षित रखा था. मंगलवार को निर्णय घोषित कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार लगभग साढे सात हजार मतदाताओं में से आपत्तियां उठाए जाने के कारण करीब 1175 नाम रद्द किए गए हैं. उसी प्रकार आगामी 13 जून को अंतिम मतदाता सूची घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. आज फैसला घोषित करते समय बैंक अधिकारी और संबंधित जन उपस्थित थे. बता दे कि 7613 वोटर प्रारूप लिस्ट में है. गत 19 मई को प्रारूप सूची घोषित की गई थी.
35 आपत्तियां दर्ज
प्रारूप मतदाता सूची पर एतराज मंगाए गये थे. इसके लिए 29 मई की तारीख अंतिम थी. 35 आक्षेप दाखिल हुए. जिसमें सर्वाधिक एतराज दो वर्ष पूर्ण न करनेवाले सभासदों को मतदाता सूची में लेने पर है. इसके अलावा कुछ नामों में बदल और त्रृटियां भी दिखाई गई. सोमवार को उपनिबंधक कार्यालय में सुनवाई हुई. लगभग 1175 वोटर्स अवैध होने का संशय बताया गया था. जिसे वोटर लिस्ट से कई नाम हटाए जा रहे हैं.





