बापू साहब देशमुख स्कूल के नये भवन का उद्घाटन

अब 12 वीं तक कक्षाएं एक ही सत्र में

चांदुर रेलवे/ दि. 6– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित बी.डी.एस हाईस्कूल का लोकार्पण हाल ही में संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख और कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोेले के हस्ते संपन्न हुआ.
एक करोड की लागत से इमारत तैयार हुई है. जिसमें कक्षाएं और भरपूर पार्किंग व्यवस्था रखी गई है. अगले शिक्षा सत्र से कक्षा 5 वीं से लेकर 12 वीं के क्लास एक ही सत्र में लिए जा सकेंगे. इस समय अध्यक्ष देशमुख ने कहा कि अध्यापकों को विद्यार्थियों को शाला का केंद्र बिंदु समझकर शिक्षित करना चाहिए. उन्होंने अध्यापकों से पटसंख्या बढाने हेतु प्रयत्न करने कहा. कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने कहा कि शाला को भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी. अध्यापक केवल उन्हें जो व्यवस्था चाहिए, उसके बारे में सूचित करें. सभी सुविधाएं देने का प्रयास होगा. प्रस्तावना मुख्याध्यापक मोटघरे ने रखी. संचालन एस.एन. ढेकेकर और आभार प्रदर्शन अभय देशमुख ने किया.

 

Back to top button