अभिनय कार्यशाला में दीपक नांदगांवकर का मार्गदर्शन

अमरावती/ दि. 7-गंधर्व बहुउद्देशीय संस्था की तरफ से अभिनय कार्यशाला आयोजित की गई है. इस कार्यशाला का उद्घाटन हाल ही में हुआ. कार्यशाला में संत गजानन शेगांविचे धारावाहिक में पितांबर महाराज की भूमिका निभानेवाले दीपक नांदगांवकर ने मार्गदर्शन किया.
उद्घाटक के रूप में फिल्म निर्माता व दिग्दर्शक अंकुश ठाकुर वानखडे उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ अभिनेता मनोज सांगदेकर, कामगार कल्याण मंडल अमरावती के अधिकारी सत्यतजीत चौधरी उपस्थित थे. शिविर में शामिल शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जायेंगे. कार्यक्रम का संचालन स्नेहा सयाम ने तथा आभार प्रदर्शन हर्षद ससाने ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रणव कोरे, शुभम स्थूल, कनिष्क बिजवे, रजत हिवरेकर, ममता नांदगांवकर,तन्मय लाकडे, शंतनू सोलव ने अथक परिश्रम किया.





