पूर्व सांसद अनंत गुढे के हाथों पत्रकार नयन मोढे का सत्कार

अमरावती/ दि. 13– एकता रैली आयोजन समिति के मुख्य संयोजक व आंबेडकरी आंदोलन के योध्दा समाज भूषण राजू नन्नावरे के जन्मदिन निमित्त स्थानीय इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा के पास आयोजित एक कार्यक्रम में आंबेडकरी विचारधारा को मजबूती प्रदान करनेवाले पत्रकार नयन मोडे का नागपुर दीक्षाभूमि में लेह लद्दाख के तीन माह की धम्म पदयात्रा में एक माह की यात्रा कर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से अमरावती लौटने पर जैन समाज के वरिष्ठ तथा भारतीय संविधान के जानकार सुदर्शन गांग ने नयन मोढे का शाल, मोतियों की माला के साथ पूर्व सांसद अनंत गुढे के हाथों सत्कार किया. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन, राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button