वंचित बहुजन आघाडी का दर्यापुर में तहसील कार्यालय पर मोर्चा

नांदेड जिले के अक्षय भालेराव हत्याकांड प्रकरण का किया निषेध

दर्यापुर/दि.15- नांदेड जिले में घटित अक्षय भालेराव प्रकरण में आरोपियों को कडी सजा देने व घटना के निषेधार्थ आज वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से दर्यापुर तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
नांदेड जिले के बोंढारा हवेली में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाने पर अक्षय भालेराव नामक युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना के निषेधार्थ आज वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से तहसील कार्यालय पर भव्य मोर्चे का आयोजन किया गया था. शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ यह मोर्चा तहसील कार्यालय पहुंचा. जहां नायब तहसीलदार नाडेकर को ज्ञापन सौंपा गया. इस आंदोलन का नेतृत्व अंकुश वाकपांजर ने किया. मोर्चे में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत बहुजन समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button