निशी चौबे को मिला राजर्षि शाहू प्रेरणा पुरस्कार
कोल्हापुर में समारोहपूर्वक हुआ सम्मान

अमरावती/दि.21 – सामाजिक कामों में सदैव अग्रसर रहने वाली सुश आसरा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा निशी चौबे को धम्मभवन चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा बेहद सम्मानित व नामांकित रहने वाला राजर्षि शाहू प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार वितरण समारोह विगत रविवार 18 जून को कोल्हापुर स्थित राजर्षि शाहू स्मारक भवन के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया था. जिसमें समूचे राज्य 72 सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कामों व उपलब्धियों के लिए समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. जिनमें अमरावती निवासी निशी चौबे का भी समावेश था. इस पुरस्कार के तहत सम्मान का फेटा, स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र सहित पुस्तके प्रदान की गई.
धम्मभवन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा एड. करुणा भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विधायक ऋतुराज पाटिल व जयंत आसगावकर एवं पूर्व विधायक राजू आवले सहित कला साहित्य एवं सामाजिक कार्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले कई गणमान्य प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. जिनके हाथों निशी चौबे को उनके द्बारा किए जाने वाले सामाजिक कामों के लिए राजर्षि शाहू प्रेरणा पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. इस समय प्रमुख अतिथियों सहित सभागार में उपस्थित सभी गणमान्यों में करतलध्वनि के साथ निशी चौबे के सम्मान और उनके द्बारा किए जाने वाले सामाजिक कामों का अभिनंदन किया.