कल राज्यपाल रमेश बैस अमरावती में

विद्यापीठ के 39 वेंं दीक्षांत समारोह में रहेंगे मौजूद

अमरावती/दि.23– महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार, 24 जून को अमरावती दौरे पर है. उनकी मौजूदगी में संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह व विविध कार्यक्रम होंगे.
सुधारित दौरे के मुताबिक नागपुर के राजभवन से राज्यपाल का शनिवार सुबह 8 बजे वाहन से अमरावती की तरफ प्रयाण होगा. 10 बजे अमरावती शासकीय विश्रामगृह में आगमन के बाद 10.35 बजे पी.आर. पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागृह की तरफ प्रयाण करेंगे. वहां सुबह 11 से दोपहर 12.45 बजे तक विद्यापीठ के 39 वें पदवीदान समारोह में मौजूद रहने के बाद दोपहर 1.30 बजे सेवाग्राम की तरफ रवाना होंगे.

Back to top button