अगस्त माह में आएगी इथेनॉल पर चलने वाली गाडी

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की बडी घोषणा

मुंबई/दि.23 – मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा द्बारा आज मुंबई में गोलमेज परिषद का आयोजन किया गया था. जिसमें हिस्सा लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्बारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही बताया कि, आगामी अगस्त माह तक इथेनॉल पर चलने वाले दुपहिया व चारपहिया वाहन बाजार में आ जाएगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि, आगामी अगस्त माह में टोयोटा कंपनी द्बारा 100 फीसद बायो इथेनॉल पर चलने वाली गाडी लाँच की जाएगी और इस वाहन का इंधन महज 15 रुपए प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध होगा. साथ ही इससे प्रदूषण भी नहीं होगा. गडकरी के मुताबिक अगस्त माह तक बाजार में इथेनॉल पर चलने वाले दुपहिया व चारपहिया वाहन उपलब्ध हो जाएगे.

Back to top button