विधायक यशोमति ठाकुर ने चलाया ट्रैक्टर

अमरावती/दि 23 – समाजकल्याण विभाग अमरावती की ओर से अनुदानित बचत समूह को ट्रैक्टर वितरण करने कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां के श्री चक्रधर स्वराज के संचालक रवि देशमुख ने महिला किसान तथा अनुदानित बचत समूहों को ट्रैक्टर वितरण किया गया. इस अवसर पर विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने महिला किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया. इस समय उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर महिला किसानों का हौंसला बढाया.

Back to top button