तडीपार मोडक गिरफ्तार
पास में तेज धार चाकू भी मिला

अमरावती/दि.26- फ्रेजरपुरा थाने के डीबी पथक ने गुरुकृपा कॉलोनी डेंटल कॉलेज के सामने दशहत मचा रहे तडीपार आरोपी ऋषिकेश उर्फ गोंडी उमेश मोडक (25, व्यंकय्यापुरा) को दबोचा. वह सडक पर चिल्ला रहा था. उसके हाथ में तेजधार चाकू भी था. उसे 4, 25 शस्त्र अधिनियम के साथ महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135, 142 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई थानेदार गोरखनाथ जाधव, डीबी पथक के योगेश श्रीवास, सुनील सोलंके, हरिश बुंदिले, श्रीकांत खडसे, हरिश चौधरी, रज्जाक शेकूवाले, धनराज ठाकुर, सागर पंडित, निखिल सहारे, शेखर गायकवाड के पथक ने की.