रापनि बसों में भी वारकरियों की भीड
बस स्थानक पर गूंज रहा जय हरि विठ्ठल का उद्घोष

अमरावती/दि.26 – आगामी आषाढी एकादशी के पर्व हेतु इस समय हजारों-लाखों भाविक वारकरी जय हरि विठ्ठल का उद्घोष करते हुए अपने आराध्य श्री पांडुरंग विठ्ठल के दर्शन करने हेतु पंढरपुर के लिए रवाना हो रहे है. जिनकी सुविधा के लिए जहां एक ओर रेल प्रशासन द्बारा अमरावती से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं रापनि प्रशासन द्बारा भी जिले के 8 आगारों से 100 से अधिक रापनि बसों को पंढरपुर हेतु छोडने का नियोजन किया गया है. जिसके चलते विगत 2 दिनों से स्थानीय मध्यवर्ती बस स्थानक व राजापेठ बस स्थानक पर पंढरपुर जाने के इच्छूक वारकरियों की भीड उमड रही है और दोनों बस स्थानकों पर जय हरि विठ्ठल का उद्घोष सुनाई दे रहा है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, रापनि के विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे द्बारा जिले के आठों आगारों से पंढरपुर जाने हेतु 100 रापनि बसें चलाने का नियोजन करने के साथ ही यह भी कहा गया है कि, यदि एकसाथ 48 वारकरियों का समूह इकठ्ठा होता है, तो संबंधित डिपो द्बारा महज आधे से एक घंटे के भीतर पंढरपुर के लिए विशेष बस रवाना कर दी जाएगी, ऐसे में जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वारकरी भाविक श्रद्धालू पहले से पूर्व नियोजन करते हुए जत्थे बनाकर बस स्थानकों पर पहुंच रहे है और अपने नामों की सूची बनाकर डिपो प्रबंधक को सौप रहे है, ताकि उन्हें पंढरपुर जाने हेतु रापनि बस उपलब्ध हो सके. यद्यपि रापनि प्रशासन द्बारा 45 से 48 यात्रि इकठ्ठा होते ही आधे घंटे के भीतर बस छोडने का दावा किया गया है. परंतु ऐन समय पर ड्रायवर व कंडक्टर उपलब्ध नहीं होने के चलते बसों में छोडने के लिए काफी हद तक विलंब का सामना भी करना पड रहा है.





