लिंक पर क्लिक करते ही 1.24 लाख खाते से निकले

अमरावती/दि.27– महावितरण कंपनी की तरफ से बोलने की बात कर बकायादार को बिजली का बिल अदा करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद एक के खाते से 1 लाख 24 हजार रुपए निकाल लिये गए. साइबर क्राईम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद उसे 99 हजार 500 रुपए वापस मिल गए. लेकिन 24 हजार 890 रुपए वापस न मिलने से उसके साथ धोखाधड़ी हुई. 18 फरवरी को यह घटना घटित हुई थी. इस प्रकरण में नांदगांव पेठ पुलिस ने दीपक केदार की शिकायत पर सोमवार को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.