जगन्नाथ को मीठे भात का भोग

महिला भाविकों ने छप्पन भोग प्रसादी की

* सुमधुर भजन भी किए अर्पण
अमरावती/दि.27- भगवान श्री जगन्नाथ अभी मौसी के घर जनकपुर पधारे हैं. इसलिए उनकी बडी सेवा सुश्रुषा हो रही है. इसी कडी में अनेक महिला मंडल ने मिलकर सोमवार शाम छप्पन भोग और भगवान को प्रिय मीठे भात का भोग अर्पित किया. बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित भोग के साथ मधुर भजनोें की प्रस्तुति दी गई. आनंद, उत्साह से भजन गाए गए. ढोलक व वाद्य यंत्रों पर थाप ली गई.
गायत्री बगडिया, उमा व्यास, सुधा अग्रवाल, सीमा मुरारका, संध्या अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, हेमलता नरेडी, लता आचार्य, पद्मा आचार्य, सरला चौबे, मीना अग्रवाल, शोभा आचार्य, राधा काकाणी, सरोज छांगाणी, काजल जूनी, शशि मूंधडा, किरण छांगानी, सुलेखा जूनी, सरला चौबे, तुलसी छांगाणी आदि सहित राजस्थानी हितकारक मंडल, विप्र महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, अग्रवाल जागृति मंच, अग्रवाल सखी मंच और सभी महिलाओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

Back to top button