ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का यवतमाल में ज्ञानवर्धन प्रवचन

25 अगस्त को नगर में होगा आगमन

यवतमाल/दि.6- विश्व मनोरोग संघ की ब्ंैरड एम्बेसेडर तथा नारीशक्ति अवॉर्ड प्राप्त व आध्यात्मिक वक्ता ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का यवतमाल शहर में ज्ञानवर्धन प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन 25 अगस्त की शाम 5 बजे से 8 बजे होगा.
लोहारा एमआईडीसी स्थित चिंतामणी कृषि बाजार समिति में यह कार्यक्रम होगा. ‘खुशनुमा जीवन जीने की कला’ इस विषय पर वे 3 घंटे मार्गदर्शन करेंगी. इस कार्यक्रम का प्रवेश नि:शुल्क है. इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्रवेशिका प्रजापिता ब्रम्हकुमार ‘सुखशांति धाम’ ओम सोसायटी हाउस नंबर 82 हनुमान मंदिर के पास मिलेगी. इस केंद्र की संचालिका मंगला दीदी के पास से वह लेने का अनुरोध प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय व्दारा किया गया है.

Back to top button