सीएम शिंदे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे
वर्षा बंगले पर हुई मुलाकात

मुंबई/दि.7 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने हेतु उनके सरकारी आवास वर्षा बंगले पर पहुंचे है. यह मुलाकात निश्चित तौर पर किस वजह के चलते हो रही है. यह अब तक पता नहीं चल पाया है. ऐसे में इस मुलाकात के कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे है. इस मुलाकात के समय मनसे नेता बाला नांदगांवकर व संदिप देशपांडे भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ मौजूद थे.