बारिश के लिए राजेंद्रसिंह बघेल का लोटांगन

राजकमल चौक से अंबादेवी मंदिर पहुंचकर की मिन्नत

अमरावती/दि.7- वरुण देवता को मानने के लिए चपरासीपुरा निवासी राजेंद्रसिंह बघेल ने गुरुवार की शाम 5 बजे राजकमल चौक से अंबादेवी तक लोटांगन किया.
पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश न होने से किसान चिंतित है. आम नागरिक भी गर्मी और उमस से परेशान हो गए हैं. सभी लोग वरुण देवता को मानने के लिए शिव मंदिर में अभिषेक के साथ सुंदरकांड भी कर रहे हैं. ऐसे में चपरासीपुरा निवासी समाजसेवी राजेंद्रसिंह बघेल ने गुरुवार की शाम 5 बजे राजकमल चौक से अंबादेवी मंदिर लोटांगन किया. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व पार्षद अजय सारसकर तथा बघेल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. मंदिर पहुंचने के बाद राजेंद्रसिंह बघेल ने इंद्र देवता को मनाने प्रार्थना की.

Back to top button