सीपी स्क्वॉड का 3 जुआ अड्डों पर छापा
10 लोग लिए गए हिरासत में

अमरावती /दि.12- सीपी नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा गठित विशेष पथक ने आज शहर के नागपुरी गेट, फ्रेजरपुरा व भातकुली थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर चल रहे जुआ अड्डों पर छापा मारा. साथ ही वहां से बडे पैमाने पर जुआ संबंधी साहित्य बरामद करते हुए 10 लोगों को अपनी हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पठान चौक में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने सैय्यद साजिद सैय्यद रफीक (30, पठान चौक), शेर खान हुसैन खान (46, गवलीपुरा), प्रवीण नागापुरे (39, हमालपुरा), मनीष बेलोकार (44, हमालपुरा), अ. जमील अ. कलाम (40, ताजनगर), साबिर शाह रहमान शाह (49, गणोजादेवी), अंसार शाह रज्जाक शाह (47, रोशन नगर) को हिरासत में लिया. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चवरे मार्केट में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर प्रवीण गणेश शितोले (30, चिचफैल) व विक्की उर्फ निखिल वानखडे (35, चिचफैल) को जुआ साहित्य के साथ पकडा गया. इसके अलावा भातकुली थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में वरली मटका अड्डा चलाने वाले दिपक ठाकरे (35, कुंभारवाडा) को जुआ सहिात्य सहित हिरासत में लिया गया. इन सभी आरोपियों को महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज करते हुए संबंधित पुलिस थानों के हवाले किया गया.