ऑनलाइन जॉब के नाम पर साढे 12 लाख की ठगी

अमरावती/दि.13 – घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करते हुए अच्छा खासा पैसा कमाने का लालच देकर अचलपुर में रहने वाले सैय्यद आकीब अली सैय्यद अख्तर अली (26) नामक युवक के साथ 12 लाख 25 हजार रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की गई है. जिसे लेकर अचलपुर पुलिस थाने सहित जिला ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है.
इस शिकायत में कहा गया है कि, सैय्यम आकीब अली को एक अज्ञात मोबाइल क्रमांक से पार्ट टाइम जॉब के लिए वॉट्सएप व टेलिग्राम के लिए मैसेज भेजे जा रहे थे और काम दिलाने व टास्क पूरा करने के नाम पर उससे अलग-अलग समय पर पैसे मांगते हुए उससे करीब साढे 12 लाख रुपए वसूल किए गए. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी ध्यान में आते ही सैय्यम आकीब अली ने तुरंत ही अचलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.