राशन के चावल की कालाबाजारी उजागर

वर्धा पुलिस ने पकडे 146 बोरे

वर्धा/दि.18 – सरकारी राशन की दुकानों के जरिए बेचे जाने वाले सरकारी चावल की बिना अनुमति ढुलाई करने के मामले में समुद्रपुर पुलिस द्बारा दो लोगों को हिरासत में लेते हुए सरकारी चावल के 146 कट्टे जब्त किए गए. जिसके तहत अनुमान जताया जा रहा है कि, संभवता इस सरकारी चावल को खुले बाजार में बेचने हेतु चोरी-छीपे ले जाया जा रहा था. यह कार्रवाई समुद्रपुर पुलिस द्बारा कोल्ही परिसर में की गई. जहां पर वामन भाईमारे के खेत में स्थित गोदाम से मालवाहक वाहन में सरकारी चावल लादा जा रहा था और इस सरकारी चावल से संबंधित कोई दस्तावेज वाहन के चालक व क्लीनर के पास नहीं थे.

Back to top button