अभिजीत ढेपे की नियुक्ति पर किया अभिनंदन

अमरावती/दि25- पूर्व जि.प. सदस्य अभिजीत ढेपे की अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुई है. इस निमित्त पूर्व उपमहापौर चेतन पवार, सुनील दादा कोंगरे, नितिन खांडेकर, विक्रम पवार व चेतन पवार मित्र मंडल सहित मॉर्निंग ग्रुप दस्तुर नगर चौक के नागरिकों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया.