आरोपी नीलेश कलसकर जिले से तडीपार

दर्यापुर/दि.28-दर्यापुर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम आमला निवासी नीलेश जयसिंग कलसकर (31) को अमरावती जिले से एक साल के लिए तडीपार किया है. अवैध तरीके से शराब बिक्री करने तथा आम नागरिकों को मारपीट कर दहशत फैलाने से उनके खिलाफ दर्यापुर पुलिस थाना में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कई मामले दर्ज है. मुंबई पुलिस अधिनियम धारा 56 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से मंजूर कर आरोपी को अमरावती जिले से एक साल के लिए तडीपार किया गया है. यह कार्रवाई अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस उप अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय अधिकारी गुरुनाथ नायडू के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष ताले, पुलिस हेडकांस्टेबल रमेश भुजाडे, अमित वानखडे, सूर्यकांत कांदे ने की.