पूर्व पार्षद सोनाली करेसिया ने प्रस्तावित विकास कार्य का भूमिपूजन

अमरावती/दि.29-मनपा क्षेत्र के प्रभाग 6 में विलास नगर परिसर के कपिलवस्तू नगर तथा विलास नगर क्षेत्र में पूर्व पार्षद सोनाली करेसिया ने प्रस्तावित किए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. इस प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने जिला नियोजन के तहत प्रभाग में लगभग 30 लाख रुपए विकास निधि उपलब्ध करवाई. इस निधि अंतर्गत रोड, नाली, शेड आदि विकास काम किए जा रहे है. इन विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक प्रवीण पोटे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश सचिव जयंत डेहणकर की मुख्य उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर पूर्व संजय नरवने, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व पार्षद राजेश साहू, पूर्व पार्षद सोनाली करेसिया, भाजपा शहर उपाध्यक्ष सतीश करेसिया, मंडल अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, कामेश साहू, प्रमोद राऊत , सुमित कलाने, तथा नगर के वरिष्ठ नागरिक देवीदास शेलके, वानखडे, अनिल सोलंके, रतनभाऊ धाकडे, गंगाधर खाडे, दामोधर तीरभाने, सतीश खलाले, सुनील चव्हाण व सतीश बहुरशी, राजेश बामनेल, संदीप खंडारे, जय कलोसे, डॉ.गौरव काशीकर, सुनील घोरमाडे,धीरज गुप्ता, गोपाल तीरभाने, भूषण बसेरिया, मंगेश खडसे, साहिल गुप्ता, मंगेश इंगले, योगेश खाडे, कार्तिक वाखरीया, सुभाष धुर्वे, राहुल राऊत, दिनेश मानकर, आकाश शिरभाते, विजय कैथवास, सोनू ठाकूर, विजय महेंद्कर, मनोज वानखडे, अमित निकालजे, राजेश बमनेल, सतीश ढोके, सुचित्रा कलसकर, बेबीताई दुर्योधन, रेखाताई यादव, शांताबाई लोखंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button