कक्षा 11वीं में 6900 सीटोें पर नहीं मिले विद्यार्थी
4 अगस्त को दूसरी विशेष फेरी

* गुणवत्ता के आधार पर दो दिनों में प्रवेश निश्चित करना होगा
अमरावती/दि.2- दो माह से कक्षा 11वीं की केंद्रीय प्रणाली से प्रवेश प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया के तहत शहर के 65 कनिष्ठ महाविद्यालयों में हुई प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी शहर के विविध महाविद्यालयों में 6 हजार 900 सीटों के लिए केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया समिति को छात्र उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. अभी भी महाविद्यालयों में सीटें रिक्त ही है.
केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने दी. जानकारी के अनुसार महापालिका क्षेत्र केक 65 कनिष्ठ महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रक्रिया आरंभ करने के बाद 16 हजार 180 सीटें रिक्त होने की घोषणा की थी. जिसमें विज्ञान शाखा की सर्वाधिक 7 हजार 60 सीटें छात्रों के लिए उपब्ध करवाई गई. महाविद्यालयीन कोटा पद्धति, नियमित सर्वसाधारण फेरियां तथा एक विशेष फेरी के बाद भी अब तक केवल 9 हजार 280 विद्यार्थियों ने अन्य शाखाओं में प्रवेश लिया है. सबसे कम प्रवेश एमसीवीसी पाठ्यक्रमों में हुआ है. यहां केवल 465 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है.
कक्षा 11वीं के साथ ही विद्यार्थियों के लिए विविध प्रकार के कोर्सेस के पर्याय भी उपलब्ध होते हैं. विद्यार्थी इन्हीं कारणों से नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की बजाए इन विद्याशाखाओं को प्रवेश दे रहे हैं. परंतु प्रक्रिया ऑनलाइन होने से विद्यार्थियों को नई वेबसाइट पर निवेदन भरने में काफी परेशानी हो रही है. छात्र कई बार आवेदन करते समय चुनिंदा नाम ही दर्ज करते है, जहां वे प्रवेश लेने के इच्छुक है. इन महाविद्यालयों में सीटें उपलब्ध नहीं होने से विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह रहे है. इसलिए छात्रों को अधिक से अधिक 10 महाविद्यालयों का नाम दर्ज करना चाहिए. ताकि उन्हें किसी न किसी महाविद्यालय में प्रवेश अवश्य प्राप्त हो. समिति व्दारा ऐसे ही वंचित छात्रों के लिए शासन आदेशानुसार विशेष फेरिया चलाई जा रही है. जिसमें दूसरी विशेष फेरी 4 व 5 अगस्त को पूरी होगी. इस फेरी में प्रवेश के लिए बुधवार 2 अगस्त तक छात्रों को महाविद्यालय के नाम दर्ज करने है. जिन्हें विशेष फेरी में गुणवत्ता के आधार पर दो दिनों में प्रवेश निश्चित करना होगा.
शाखा प्रवेश क्षमता निश्चिति रिक्त सीटें
कला 3630 1760 1870
वाणिज्य 2810 1459 1351
विज्ञान 7060 5596 1464
एमसीवीसी 2680 465 2215
कुल 16180 9280 6900