बारिश के कारण व्यापार रहा ठप
ग्रामीण क्षेत्रों से आवागमन प्रभावित

चांदूर बाजार/दि.3- विगत 22 जुलाई को समूचे संभाग मे बारिश ने कहर बरपाया था. उसके बाद कुछ दिन तक ही मौसम ठंडा रहा लेकिन बाद में इतनी बारिश होने के बाद भी चांदूर बाजार तहसील मे गर्मी का असर देखने को मिला. हालांकि आसमान पर लगातार काले बादलों का जमावडा देखा गया था. लेकिन कल शाम 5 बजे शहर सहित तहसील में लगातार 2 घंटे तेज बारिश हुई. बाद में कल शाम से ही लगातार रिमझिम बारिश शहर सहित तहसील मे जारी है. कुल मिलाकर लगभग 24 घंटे से रिमझिम बारिश बनी हुई है.
इसी कारण आज सुबह से ही शहर काफी हद तक सुनसान रहा जिसके चलते सभी व्यापार काफी हद तक प्रभावित हुए है. बता दें कि, शहर का व्यापार अधिकतर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों पर निर्भर करता है. लेकिन लगातार बारिश के कारण ग्रामीणों का आवागमन काफी हद तक कम रहा. व्यापारियों ने बताया कि, बारिश के कारण आज सुबह से शाम तक पूरा व्यापार लगभग ठप ही रहा. आज काफी हद तक आवागमन प्रभावित हुआ है. जिसके चलते एसटी बस और निजी वाहन खाली देखे गए. एसटी डिपो खाली रहा तो वही निजी वाहनों के पहिए थमे हुए दिखाई दिए.





