चंद्रभागा मध्यम प्रकल्प के तीन गेट खोले
5 सेमी. तक गेट खोलकर छोडा जा रहा चंद्रभागा नदी में पानी

* नदी किनारे स्थित गांव के नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी
अमरावती/दि.3- पिछले तीन-चार दिनों से मौसम खुला रहने के बाद बुधवार रात से फिर बारिश शुरु हो गई है. रिमझिम बारिश के चलते फिर से जलाशयों का जलस्तर बढने लगा है. इसके चलते गुरुवार 3 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे अचलपुर के चंद्रभाग मध्यम प्रकल्प के 3 गेट 5 सेमी. तक खोलकर 14.67 घनमीटर प्रतिसेकंड की रफ्तार से पानी चंद्रभागा नदी में छोडा जा रहा है. इस कारण नदी तट पर स्थित गांव के नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है.
जिले में अब तक बारिश संतोषजनक है. जिला प्रशासन की तरफ से अपेक्षित बारिश की तुलना में अब तक 91 फीसद बारिश हुई है. बांधों का जलस्तर बढने से जिले के अप्पर वर्धा, धामणगांव तहसील की सीमा पर स्थित निम्म वर्धा मध्यम प्रकल्प और चांदूर बाजार तहसील के पूर्णा प्रकल्प से पेढी नदी और वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है. अप्पर वर्धा के 3 गेट आज 20 सेमी. तक खुले रख 94 क्यूमेक्स प्रतिसेकंड की रफ्तार से पानी छोडा जा रहा है. वहीं निम्न वर्धा मध्यम प्रकल्प के 31 में से 3 गेट 30 सेमी. तक खुले रख 94 क्यूमेक्स प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोड जा रहा है. वहीं अचलपुर तहसील के चंद्रभागा मध्यम प्रकल्प के 3 गेट 5 सेमी. तक खुले रख 14.67 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी नदी में छोडा जा रहा है. नदियों में पानी छोडे जाने से किराने पर स्थित नागरकों को प्रशासन ने सतर्कता की चेतावनी दी है.