गुलशन मिराणी मनपा के नए प्र-मुख्य लेखा परीक्षक

राम चव्हाण सेवानिवृत्त होने से था रिक्त पद

अमरावती/दि.10– मनपा में स्थायी कर्मचारियों की कमी रहने से तथा वरिष्ठता जांच के लिए समय बर्बाद होने से करीबन डेढ सप्ताह बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्थान पर मनपा ने नियुक्तियां दी है. मनपा के मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण सेवानिवृत्त होने से रिक्त पद पर लेखा परीक्षण विभाग के उपलेखापाल गुलशन मिराणी को मुख्य लेखा परीक्षक पद का अतिरिक्त कार्यभार फिलहाल सौंपा गया है.
इसी तरह बडनेरा जोन क्रमांक 4 के सहायक अभियंता विवेक प्रल्हाद देशमुख को भाजीबाजार जोन क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी प्रभारी तौर पर सौंपी गई है. उनकी तरफ भाजीबाजार जोन के उपअभियंता पद का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त हिसामुद्दीक तौसीक काझी के स्थान पर देशमुख को उपअभियंता व सहायक आयुक्त पद सौंपा गया है. इतना ही नहीं बल्कि दस्तुर नगर जोन क्रमांक 3 के उपअभियंता भास्कर तिरपुडे भी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए है. उनके स्थान पर सहायक अभियंता नितिन बोबडे के पास अब उपअभियंता पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने प्रशासकीय कामकाज नियमित चलाने के दृष्टि से बुधवार 9 अगस्त को यह आदेश जारी किए.

Back to top button