एड.सत्यजीतसिंह रघुवंशी की सफल पैरवी

अमरावती/दि.11-तिवसा में रहने वाले एक व्यक्ति ने जोर जबरदस्ती कर नाबालिग लड़की को शादी के लिए मजबूर करने और उसके मां-बाप को जान से मारने की धमकी देने के मामले में अदालत ने आरोपी की जमानत मंजूर की. बतादें कि, तिवसा निवासी के रहने वाले अक्षय शिंदे पर आरोप है कि उन्होंने एक लड़की को शादी के लिए जोर जबरदस्ती की और उसके मां-बाप से अश्लील भाषा में बात की और साथ ही उनको जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद कुरहा पुलिस स्टेशन में अक्षय शिंदे के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया गया. आरोपी की ओर से श्रीकृष्ण पेठ निवासी, एड. सत्यजीतसिंह रघुवंशी ने युक्तिवाद किया. जिसे देखते हुए सेशन कोर्ट अमरावती ने आरोपी की जमानत मंजूर की.