नृसिंह मंदिर में ओम नमो भगवते वासुदेवाय जाप

अमरावती/दि12-पुरुषोत्तम मास उपलक्ष्य बुधवारा के नृसिंह मंदिर में ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप सवेरे के सत्र में करते भाविक. पंडित गणेश फूलचंदजी चाष्टवा जोशी के मार्गदर्शन और आवाहन पर यह जाप आयोजित किया गया.





