तेज रफ्तार कार ने महिला को कूचला
दुपहिया को भी उडाया, चालक फरार

* नागपुर के रामनगर चौक की घटना
नागपुर/दि.14– रामनगर चौक में एक अनियंत्रित कार ने पैदल जा रही महिला को कूचल दिया. इस दुर्घटना के बाद कार चालक ने दुपहिया सवार को भी जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक घायल हो गया. कार तेज रफ्तार रहने के कारण चौराहे पर पलटी हो गई. दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इस घटना के बाद रामनगर चौराहे पर तणाव निर्माण हो गया था. काफी समय तक यातायात भी बाधित हुआ.
रविवार को दोपहर में 12 बजे के दौरान यह दुर्घटना घटित हुई. एमएच 31 / सीपी-5322 क्रमांक की पजेरो कार तेज रफ्तार से रामनगर चौक में पहुंची. चालक का गाडी पर से संतुलन बिघडने से पहले पवन चौरसिया (33) की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. घर से सामान खरिदने बाहर निकला पवन इस दुर्घटना में घायल हो गया. इस दुर्घटना के बाद कार की रफ्तार कम नहीं हुई और मार्ग से पैदल जा रही महिला को उडा दिया. पश्चात कार चौराहे पर ही पलटी हो गई. कार चालक अपनी जान बचाकर वहां से फरार हो गया. जख्मी महिला को मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषीत किया. घायल पवन पर रविनगर के निजी अस्पताल मेें उपचार शुरू है. इस दुर्घटना के कारण चौराहे का यातायात बाधित हो गया था. अंबाझरी थाने में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.





