शादी कर नहीं तो तेजाब डालूंगा
युवक की नाबालिग को धमकी

अमरावती/दि.18– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के यासमीन नगर में एक नाबालिग छात्रा को एकतरफा प्रेम में धमकाने का मामला उजागर हुआ है. युवक ने छात्रा को विवाह न करने पर तेजाब डालने की धमकी दी है. पीडिता व्दारा थाने में शिकायत देने पर पुलिस ने विनयभंग और अन्य धाराओं के साथ पोक्सो की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है.
थाने में दी गई शिकायत में कहा गया कि आरोपी साहिल खान एक माह से 15 साल की पीडिता का घर से लेकर शाला तक पीछा कर रहा है. उसने सहेली से घर का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उससे पीडिता के माता-पिता पर भी विवाह के लिए दबाव डाला. उसी प्रकार जब पीडिता की मां ने उसके अभी छोटी होने और बडी होने पर विवाह का विचार करने की बात कही, तब भी साहिल नहीं माना. उसने पीडिता को फोन से गालीगलौच कर शादी करने धमकी दे डाली. शादी नहीं करने पर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. शिकायत में कहा गया कि पीडिता के माता-पिता व्दारा उसका विवाह अन्यत्र करने पर वह उनकी जान ले लेगा. 17 तरीख को भी इसी प्रकार की धमकी देने पर पीडिता ने थाने की राह ली. पुलिस ने दफा 354 (ड), 506 (2), 504 के साथ पोक्सो की कलम 8, 12 के तहत अपराध दर्ज किया है.
—————-