सडक पार कर रहे बालक को कुचला
निंबी में सडक दुर्घटना

यवतमाल/दि.24- पुसद तहसील के निंबी में बुधवार सुबह 10 बजे सडक पार कर रहे 10 वर्षीय बालक को फोर व्हीलर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उसका नाम ओमकार किसन लांडगे है. सिर पर गंभीर चोट आने और पैर से वाहन जाने के कारण उसका सीधा पैर घुटने के नीचे टूट गया. ग्रामीण उसे लेकर निजी अस्पताल दौडे. डॉक्टर्स ने चेक कर उसे मृत करार दिया. ओमकार एक लौता बेटा था. उसके पिता का तीन माह पहले निधन हो गया. मां जॉब के लिए पुणे में है. वह दादी के साथ निंबी में रह रहा था. हादसे के कारण यहां ग्रामीण शोकमग्न है.