जयेश आड़तिया का नेत्रदान

अमरावती/दि.24- मोती नगर स्थित मोती बाग के समीप के निवासी, जयेश जयंतीलाल आड़तिया (48) का 22 अगस्त मंगलवार दोपहर 3 बजे हृदयाघात होने से उनका निधन हो गया. बता दें कि जयेश भाई ने रघुवीर प्रतिष्ठान में अपनी सेवाएं प्रदान की थी. नितिन भाई आड़तिया ने परिवार की सहमति से हरिना नेत्रदान फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट से संपर्क कर जयेश का मरणोपरांत नेत्रदान करवाया गया. रविंद्र आड़तिया नितिन आड़तिया, शैलेश आड़तिया, राजू भाई आड़तिया, दिनेश सेठिया,जयेशभाई सेठिया, कन्हैया बगड़ाई, वीरेन्द्र गणात्रा, नरेंद्र बगडा़ई, भरत बगड़ाई व हरिना के शरद कासट, राजेंद्र वर्मा, रामप्रकाश गिल्डा, सामान्य जिला रुग्णालय के डॉ. केतन सोलंके डॉ. अंकुश गोड़बे, डॉ. नीलेश डेगड़े व रिश्तेदारों की उपस्थिति में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.