दो दुपहिया चोर चढे पुलिस के हत्थे

बुलढाणा व अकोला से आकर करते थे चोरी

अमरावती/दि.25 – बुलढाणा व अकोला से अमरावती आकर दुपहिया चुराने वाले दो वाहन चोरों को स्थानीय राजापेठ पुलिस द्बारा गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के नाम विजय बालू मोहिते (19, टाकरखेडा, तह. चिखली, जि. बुलढाणा) व जीतेंद्र मंसाराम चव्हाण (28, उमरी, तह. अकोट, जि. अकोला) बताए गए है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों सहित तेलंगणा व गुजरात राज्य के शहरों में भी कई अपराधिक मामले दर्ज रहने की जानकारी सामने आयी है. ऐसे मेें पुलिस द्बारा दोनों वाहन चोरों से कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल के मार्गदर्शन एवं राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर व पुलिस निरीक्षक पुनित कुलट के नेतृत्व में पीएसआई गजानन काठेवाडे व पुलिस कर्मी मनीष करपे, रवि लिखितकर, पंकज पटेल, विजय राउत, गणराज राउत, सागर भजगवरे के पथक द्बारा की गई.

Back to top button