दुपहिया चलाते समय हुआ हार्ट अटैक

भाजपा के बुलढाणा जिला उपाध्यक्ष की मौत

बुलढाणा /दि.26– भाजपा के बुलढाणा जिला उपाध्यक्ष जानराव देशमुख अपने किसी काम से अपनी दुपहिया पर सवार होकर खामगांव की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में पातुरा फाटे के पास उन्हें चलती दुपहिया पर तीव्र हृदयाघात हुआ. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जानराव देशमुख अपनी दुपहिया पर सवार होकर वानखेडे गांव से खामगांव जाने के लिए रवाना हुए थे और खुद को अस्वस्थ महसूस होने पर पातुडा फाटे पर रुक गए. जहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत वरवट बकाल गांव के निजी दवाखाने में इलाज हेतु भर्ती कराया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button