विवाहिता को भूखा रखकर किया प्रताडित
पति सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

अकोला/दि.30 – तू दिखने में सुंदर नहीं है और हमारे बेटे के साथ तू जंचती नहीं है. ऐसा कहने के साथ ही गतिमंद बच्ची को जन्म देने के चलते पति सहित सास-ससुर द्बारा दो दिनों तक भूखा रखकर प्रताडित किया जाता है. इस आशय की शिकायत एक विवाहिता द्बारा खदान पुलिस में दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर खदान पुलिस ने विवाहिता के पति सहित सास-ससुर व जेठ के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
मलकापुर की बसेरा कालोनी निवासी 36 वर्षीय विवाहिता द्बारा दी गई शिकायत के अनुसार उसका विवाह रिसोड के एकता नगर में रहने वाले संदीप प्रकाश देवाजे (39) के साथ वर्ष 2012 में हुआ था और विवाह के समय उसकी मां ने सोने की चेन व अंगूठी के साथ 3 लाख रुपए का दहेज भी दिया था. विवाह के पश्चात कुछ दिन तक सबकुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन इसके बाद उसके सास-ससुर ने उसके पति को उसके खिलाफ भडकाना शुुरु किया. जिसके चलते पति संदीप देवाजे ने उसके साथ गालिगलौज करते हुए उससे आए दिन मारपीट करनी शुरु की. साथ ही उसे दो-दो दिन भूखा रखा जाने लगा. विवाहिता की शिकायत के आधार पर भरोसा सेल पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया. परंतु यह प्रयास पूरा तरह से नाकाम रहा. जिसके चलते खदान पुलिस ने विवाहिता के पति सहित उसके सास-ससुर व जेठ के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.





