स्वास्थ्य जांच शिविर में अनेकों हुए लाभान्वित
रोटरी अंबानगरी, एमआईडीसी एसो., एमवीपीएम का आयोजन

* रक्तदान शिविर को अच्छा प्रतिसाद
अमरावती/दि.31-रोटरी अंबानगरी, एमआईडीसी एसो., व एमवीपीएम द्वारा 27 अगस्त को आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर को श्रमिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. स्थानीय एमआईडीसी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सभागृह में आयोजित इस शिविर में जनरल चेकअप, ह्दयविकार, मधुमेह, दंतरोग, नेत्रजांच डॉ.शमा रविभूषण, डॉ.ऋषिकेश नागलकर, डॉ.रश्मि नागलकर, डॉ.रश्मि चांदुरकर, डॉ.पंकज कावरे, डॉ.रुपाली कावरे, डॉ.राधा सावदेकर, डॉ.अमित कविमंडन, डॉ.ब्रजेश दम्मानी, डॉ.प्रवीण चावंडे, डॉ.उमेश चांडक, डॉ.स्वाति चांडक, डॉ.तेजश्री कुलकर्णी, डॉ.अंजलि भट्टड, डॉ.श्रुति डोंगरे, डॉ.श्वेता बुटाले, डॉ.वैष्णवी दिवान, डॉ.वैष्णवी भोंडेकर, डॉ.सौम्या राठौड द्वारा की गई.
इस शिविर में 73 कामगारों ने रक्तदान किया तथा 155 कामगारों ने नेत्रजांच करवाई. 200 शिविरार्थियों की रक्तजांच की गई और 167 ने सामान्य जांच का लाभ लिया. शिविर दौरान एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन अमरावती के अध्यक्ष किरण पातुरकर, उपाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, सचिव आशीष सावजी, सहसचिव प्रकाश राठी, कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, महेश बत्रा, राजेंद्र नंगलिया, नंदकिशोर अग्रवाल, बंटी जगमलाणी, संजय मित्तल, हर्ष वर्मा, सत्यवान हरवानी, नीलेश परतानी, उदय जांगीड, स्वयंसिद्धा उद्योजकता विकास अभियान की संयोजिका प्रा.मोनिका उमक, प्रा.वाडेकर, ज्योति परतानी, द्वारकाप्रसाद दम्मानी, नीलेश दम्मानी, और रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष राजेश मित्तल, सचिव अमेय वैद्य, आनंद दशपुते, प्रकाश राठी, नीलेश परतानी, नंदकिशोर राठी, बजरंग चांडक, आशीष हरकुट, प्रशांत मोंडे, उदय कालमेघ, राम राठी, एड.हरीश तापडिया, आशीष वाकोडे, तुषार गुप्ता,डॉ.रविभूषण, डॉ.ऋषिकेश नागलकर, डॉ.रश्मि नागलकर, डॉ.रश्मि चांदुरकर, डॉ.पंकज कावरे, डॉ.रुपाली कावरे, डॉ.राधा सावदेकर, डॉ.अमित कविमंडन, डॉ.ब्रजेश दम्मानी, डॉ.प्रवीण चावंडे, डॉ.उमेश चांडक, डॉ.स्वाति चांडक, डॉ.तेजस्विनी कुलकर्णी, वीरेंद्र उपाध्याय, मनोज भुतडा सहित सभी सदस्य, उद्योजक, व कामगार उपस्थित थे.





