कृषि पंपों का लोड बढने से इमरजेंसी लोडशेडिंग
नागरिक करे सहयोग

* महावितरण ने किया आहवान
अमरावती/दि.1- अगस्त महीने में बारिश नहीं हुई जिससे खरीफ फसलों की सिंचाई के लिये कृषि पंपों का लोड बढ गया है. बिजली की अधिक खपत होने से संपूर्ण राज्य में इमरजेंसी लोडशेडिंग करनी पड रही है. किसी विशिष्ट क्षेत्रों में लोडशेडिंग नहीं की जा रही. इसलिए अमरावती शहर समेत जिला और अमरावती परिमंडल में बिजली को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें, ऐसा आहवान महावितरण कंपनी के परिमंडल अधिकारियों ने किया है.
संपूर्ण राज्यभर में वर्तमान स्थिति में लगभग 4 हजार मेगावॉट बिजली की किल्लत आन पडी है. बारिश न होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पंपों का उपयोग बढने से राज्य में 26 हजार 259 मेगावॉट बिजली की खपत नियमित हो रही है. जबकि 22 से 23 हजार मेगावॉट बिजली की आपूर्ति हो रही है. इसे पूरा करने के लिए महावितरण कंपनी को इंमरजेंसी ब्रेकडाउन करना पड रहा है. यह केवल अमरावती जिला या संभाग की स्थिति नहीं है, बल्कि संपूर्ण राज्य में यह बिजली संकट है. हालांकि मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त बिजली खरीदने की प्रक्रिया शुरु है. लेकिन यदि बारिश होती है तो इस बिजली संकट से छुटकारा मिलने की संभावना है. महावितरण अधिकारी व्दारा नागरिकों से यह भी आहवान किया गया है कि लोडशेडिंग को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. बारिश न होने से और बिजली की खपत अधिक होने से निर्माण हुई परिस्थिति को देखते हुए सभी से सहयोग करने का आहवान किया ह





