इनरव्हील ने निराधारों को बांधी राखी

अमरावती/दि.1– अमरावती शहर में बेवारिस घुमते हुए लोगों को पब्लिक एज्युकेशन अँड वेल्फेअर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष राजीव बसवनाथे तथा व्यवस्थापक ज्योति राठोड और संस्था बडनेरा आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र में रखा जाता है. यहां पर अभी 55 ऐसे जरूरी मंद लोग रहते हैं जिन्हे समाज की मदद की जरूरत होती है. इनर व्हील की और से बडनेरा में निराधार केंद्र के लोगों को राखी बांधी गई और वह प्रति 5 किलो उड़द, 11 किलो बरबटी, 30 किलो चावल दिए.
राखी के उपलक्ष्य में वहां सचिव किरण मित्तल की ओर से पारले बिस्कुट और राजगिरे के लड्डू भी बांटे गए. इस प्रोजेक्ट अध्यक्ष श्रद्धा सिंघानिया, सचिव किरण मित्तल और आईपीपी संजीवनी वाट मौजूद थी.