मृतक योगेश के परिवार को 4 लाख की सहायता
सांसद डॉ अनिल बोंडे के प्रयास

* डोह में डूबने से हुई थी योगेश की मृत्यु
अमरावती/दि.2- अमरावती तहसील के पिंपलखुटा निवासी योगेश दामोदर माहुलकर के परिवार को सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयासों के कारण शासन की ओर से 4 लाख रुपए सहायता की गई है. 26 सितंबर को पिंपलखुटा निवासी योगेश दामोदर माहुलकर की डोह में डूबने से मौत हो गई थी. सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया था. साथ ही प्रशासन को आवश्यक सूचना दी थी.
शासन की तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए सांसद अनिल बोंडे ने प्रयास किए थे. इस निमित्त योगेश के पिता दामोदर माहुलकर को 4 लाख रुपए का धनादेश शासन की तरफ से दिया गया है. तहसीलदार सागर ढवले, भाजपा तहसील अध्यक्ष प्रवीण राउत, सचिव मनोज खैरकर, पाला ग्राम पंचायत के सदस्य राजेश घोडकी, नायब तहसीलदार विनोद वानखडे, शिवाजी जाधव आदि की उपस्थिति में यह धनादेश माहुलकर परिवार को सौंपा गया. इस अवसर पर अंबादास काचोले, नितिन चित्रे, नितिन मोरे, रवींद्र शिंदे, अलोक माने, प्रकाश नलवडे, रामा आमटे, अनिकेत जगताप, दिलीप मोरे आदि उपस्थित थे.