किसानों ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय का किया घेराव
कृषि पंप बिजली आपूर्ति पर चर्चा

अंजनगांव बारी-/दि.6 अंजनगांव बारी-पार्डी के किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर महावितरण कार्यकारी अभियंता कार्यालय का घेराव किया.इस समय लोकहित सेवा समिति के संस्थापक तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत जाधव के नेतृत्व में पार्डी देवी गांव के किसानों ने कृषि पंप के खंडित हो रही बिजली आपूर्ति व इमरर्जन्सी लोडशेडिंग की समस्या पर चर्चा की. चर्चा के पश्चात किसानो ने जल्द ही बिजली से संबंधित शिकायत का निवारण करने की मांग करने पर कार्यकारी अभियंता चौधरी ने इस उपाय निकालने व समस्या हल करने सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस समय प्रशांत जाधव समेत रोशन जुमले, सुरेश वाकोडे, दिनेश कुरलकर, संजय सदावर्ते, किशोर ढेपे, किशोर वाकोडे, नीलेश महल्ले, श्रीकृष्ण भस्मे उपस्थित थे.