हॉकी स्पर्धा में विभागीय क्रीडा उपसंचालक संतान ने दी भेंट

अमरावती/ दि. 06– स्थानीय डिप्टी ग्राऊंड में चल रहे शालेय हॉकी स्पर्धा के दुसरे दिन बुधवार को अंडर 14,17,19 के बॉय-गर्ल्स टीमों में मुकाबला शानदार मुकाबला हुआ. इस समय विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान व नागपुरी गेट के थानेदार अनिल कुरलकर ने खिलाड़ियों से भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की. इस समय मुफ्ति फिरोज खान, क्रीडा अधिकारी आर.बी.वर्ते, असोसिएशन उर्दू स्कूल के प्राधान अध्यापक कमर जमील, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी शेख इमाम, इर्विन अस्पताल के डॉ. पवन यादव, इरफान अथर अली, हाजी रम्मु सेठ, शमस परवेज आदि उपस्थित थे. स्पर्धा में बॉय व गर्ल्स की टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर यहां उपस्थित हॉकी खेल प्रेमियों का मन जीता.

Back to top button