बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिलिया डिसूजा कोरोना पॉजीटिव

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

मुंबई/दि.२९ – बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने कोरोना वायरस से संक्रमित (Genelia D’Souza tested COVID-19 Positive) होने की खबर का खुलासा किया है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट के मुताबिक, तीन हफ्ते पहले उन्होंने अपना कोरोना वायरस (Coronavirus) का टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है.जेनेलिया ने अपनी पोस्ट में कहा है- हैलो, मैं तीन हफ्ते पहले कोरोना वायरस संक्रमित निकली थी. आखिरी के 21 दिनों में मुझमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे और भगवान की कृपा से मेरी हालिया कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन, जब-जब में खुद मैं अपने आशीर्वाद की गिनती करती थी, इस महामारी से लडऩा मेरे लिए आसान हो जाता था. बता दें जेनेलिया से पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और कनिका कपूर सहित अन्य स्टार भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

Back to top button